बुधवार, 23 सितंबर 2009

C.M.Quiz -6 [इन वाद्य यंत्रों के नाम बताईये]

क्विज संचालन :- - प्रकाश गोविन्द


आप सभी को नमस्कार !
क्रियेटिव मंच आप सभी का स्वागत करता है !
बुधवार को सवेरे 9.00 बजे पूछी जाने वाली क्विज में
एक बार हम फिर हाजिर हैं !

सुस्वागतम
WELCOME


लीजिये फिर एक बार आसान सी क्विज है आपके सामने !
नीचे चारों तस्वीर को ध्यान से देखिये और पहचानिये कि
ये कौन से वाद्य यंत्र (Musical Instruments) हैं ?
आप द्वारा भेजे गए आखिरी जवाब के समय को ही दर्ज किया जाएगा !
कृपया चित्र क्रमांक का भी ध्यान अवश्य रखें !

इन वाद्य यंत्रों के नाम बताईये ???
1
1
2
2
3
3
4
4
तो बस जल्दी से जवाब दीजिये और बन जाईये
आज के C.M. Quiz विजेता !

सूचना :

माडरेशन ऑन रखा गया है इसलिए आपकी टिप्पणियों को प्रकाशित होने में समय लग सकता है ! सभी प्रतियोगियों के जवाब देने की समय सीमा रात 9.00 तक है ! क्विज का परिणाम कल सवेरे 9.00 बजे घोषित किया जाएगा !

---- क्रियेटिव मंच


विशेष सूचना :

क्रियेटिव मंच की टीम ने निर्णय लिया है कि विजताओं को प्रमाणपत्र तीन श्रेणी में दिए जायेंगे ! कोई भी प्रतियोगी तीन बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'चैम्पियन' का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ! इसी तरह अगर कोई प्रतियोगी छह बार प्रथम विजेता बनता है तो उसे 'सुपर चैम्पियन' का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा ! किसी प्रतियोगी के दस बार प्रथम विजेता बनने पर क्रियेटिव मंच की तरफ से 'जीनियस' का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा !

C.M.Quiz के अंतर्गत अलग-अलग तीन राउंड (चक्र) होंगे ! प्रत्येक राउंड में 35 क्विज पूछी जायेंगी ! प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य इसी नियत चक्र में ही पूरा करना होगा !

---- क्रियेटिव मंच

19 टिप्‍पणियां:

  1. १-मृदंगम ,२-संतूर ३-जल तरंग [jal tarang bowls are seen]४-वीणा

    जवाब देंहटाएं
  2. final answer१-मृदंगम ,२-संतूर ३-जल तरंग [jal tarang bowls are seen]४-Sarod

    जवाब देंहटाएं
  3. १-पखावज ,२-संतूर ३-जल तरंग ४-Sarod

    जवाब देंहटाएं
  4. 1)Pakhawaj
    2)Santoor
    3)jal trang
    4)sarod
    final answer

    regards

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरा सही जवाब है
    1 - ढोलक
    2 - बैंजो
    3 - जलतरंग
    4 - गिटार

    जवाब देंहटाएं
  6. एक ढोलक् और एक सितार है बाकी बाद मे देखती हूँ

    जवाब देंहटाएं
  7. i think
    first is Naad
    second is bainjo
    third is china bowl musical instrument
    fourth is hawayin guitar

    जवाब देंहटाएं
  8. 1 ढोलक
    2 संतूर
    3 जलतरंग
    4 गिटार

    जवाब देंहटाएं
  9. कृपया हो सके तो सुधार कर लीजिएगा
    1 पखावज
    2 संतूर
    3 जलतरंग
    4 गिटार

    जवाब देंहटाएं
  10. एक -ढोलक
    दो - बैंजो
    तीन - जल तरंग
    चार - गिटार (हवाईन)

    जवाब देंहटाएं
  11. 1. ढोल
    2. सुर-बहार
    3. जल-तरंग
    4. गिटार

    जवाब देंहटाएं
  12. प्लीज मेरा पहला वाला जवाब कैंसल करें
    सही जवाब है
    1 पखावज
    2 संतूर
    3 जल तरंग
    4 सरोद

    जवाब देंहटाएं
  13. first is Dholak
    second is bainjo
    third is Jaltarang
    fourth is sarod (amjad ali khan ji wala)

    जवाब देंहटाएं
  14. अब तक तो कई सही जवाब आ गए होंगे
    1-ढोलक
    2-सरोद
    3-जलतरंग
    4-गिटार

    जवाब देंहटाएं

'आप की आमद हमारी खुशनसीबी
आप की टिप्पणी हमारा हौसला'

संवाद से दीवारें हटती हैं, ये ख़ामोशी तोडिये !

CTRL+g दबाकर अंग्रेजी या हिंदी के मध्य चुनाव किया जा सकता है
+Get This Tool