Feature लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Feature लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 30 सितंबर 2010

मिलिए नन्हे ब्लॉग सितारों से

प्रस्तुति :
सुश्री शुभम जैन & प्रकाश गोविन्द


हम सयानों की दुनिया से अलग एक खूबसूरत दुनिया है- नन्हे मुन्ने बच्चों की दुनिया.. जहाँ सिर्फ उनके हंसने-रोने, रूठने-मनाने, खेलने-कूदने, सीखने-सिखाने की बातें हैं, बाहरी बनावटी दुनिया से बिलकुल अलग. वहां तो बस उमंग है, किलकारियां हैं, मासूमियत है, प्यारी शरारतें हैं, नटखट अदाएं हैं. जहाँ रंग, धर्म और जाति, ईर्ष्या-द्वेष, तनाव, दुनियादारी जैसे शब्दों का कोई अर्थ नहीं है ! जहाँ आप दो पल भी गुजारें तो थोड़ी देर को सभी ग़मों को भुला कर मुस्करा उठते हैं.

इस प्यारी दिलकश दुनिया के नन्हें-मुन्ने सितारों से यहाँ मिलिए
और इन्हें दीजिये अपना स्नेह, आशीष और शुभकामनाएं.


************************************
ख़लील ज़िब्रान की एक कविता का अंश
************************************

आपके बच्चे
सिर्फ आपके बच्चे नहीं।
आपके जरिये वे इस धरती पर
आये जरूर हैं
पर पूरे के पूरे आपके नहीं।

आप उन्हें प्यार दे सकते हैं
पर उनके विचारों को
नियंत्रित नहीं कर सकते
उनके रक्त-मांस के शरीर को
पाल-पोसकर इत्ते-से इत्ता बना सकते हैं
पर उनकी आत्मा को बांध नहीं सकते।

इसलिए उन्हें अपने सांचे में
ढालने की कोशिश कभी न करें;
बल्कि चाहें तो कोशिश करें
खुद उनकी तरह बनने की।

attract
माधव
madhav
जानी नाम तो सुना होगा माधव राय
आरा जिला घर बा त कौन बात के डर बा... मस्ती फुल ऑन
attract
अनुष्का
anu
मैं हूँ नन्हीं अनुष्का, रहती हूँ मैं अमरीका,
करती हूँ खूब घुम्मी घुम्मी, सब पर मेरा हुकुम है चलता.
attract
shubham sachdev
मै हूँ नन्हा नटखट शुभम
कहानियां खूब सुनाता हूँ, सबके मन को लुभाता हूँ.
attract
Akshita yadav
मैं ब्लॉग जगत की रानी हूँ बड़े बड़ो की नानी हूँ
नाम अक्षिता यादव है, सबकी मै दुलारी हूँ.
attract
nanhi pari - ishita
ishita
माँ की लाडो पा की प्यारी, करती मस्ती खूब सारी,
मेरे ब्लॉग पर आयेंगे, तब मुझको जान पायेंगे.
.
attract
पार्थवी
IMP-7
मेरे नाम से ब्लॉग है मेरा, मम्मी उसे चलाती हैं..
जहाँ जहाँ वो जातीं हैं, मुझको संग ले जाती हैं.
attract
चैतन्य का कोना
chaitany
टोपी मे से झाँक रहा नन्हा सा एक फूल,
नाम है चैतन्य इसका, तुम ना जाना भूल.
.
attract
little fingers
chinmayi
ड्रॉयिंग स्केचिंग पैंटिंग मे जीते कई इनाम,
भूल ना जाना याद रखना रिमझिम मेरा नाम.
.
attract
जादू
jadu
सब कहते मैं सब से प्यारा, जादू मेरा नाम भी न्यारा ,
मेरी मुस्कान से बंध जाते हैं, जो मुझ से मिलने आते हैं.
.
attract

pankhuri
ये कोमल सी पंखुरी, हंसती और सदा मुस्काती,
मा पापा की लाडली, ये आइस-क्रीम खूब खाती.
.
attract
स्पर्श
sparsh
जितनी प्यारी मुस्कान है, उतना प्यारा नाम,
इसके स्पर्श से बन जाते, सारे बिगड़े काम.
.
attract
चुलबुल
Cuulbul
नन्ही चुलबुल नटखट प्यारी, करती हूँ मैं पेंटिंग न्यारी
सबकी आँखों का मैं तारा, मेरा है अंदाज़ निराला.
.
attract
pakhi
नन्ही चिड़िया सी चहकती अपनी राधा रानी,
इतनी सुंदर इतनी प्यारी ये है हमारी पाख़ी|
|
attract
aadityaranjan
घोड़ी पर तो बैठ गया हूँ, अब कहाँ मै जाऊ,
मम्मा पापा के पास जाऊ या पहले अपनी दुल्हन ले आऊ.
.
attract
अक्षयांशी
akshyansi
नाम मेरा अक्षयांशी है, मैं रुनझुन करती आती हूँ
बातें मेरी मीठी मीठी, सबको बहुत लुभाती हूँ .
.
attract
लाविजा
lavija
नन्हीं मुन्नी गुडिया हूँ, मैं शैतान की पुडिया हूँ
सबकी राज़ दुलारी हूँ, ब्लॉगजगत की प्यारी हूँ.
attract
wcwc
आपसे अनुरोध है कि
संयोगवश किसी नन्हे ब्लॉग सितारे का नाम छूट गया हो तो
हमें अवश्य बताएं.

xyz.psd

शुक्रवार, 20 नवंबर 2009

क्या होगा दिसंबर 2012 में ???

प्रस्तुति - ज्ञान प्रकाश


uyhihhj

क्या 2012 में दुनिया ख़त्म हो जायेगी ?
क्या 'माया' सभ्यता की भविष्यवाणी सच होगी ?
इन सवालों ने लोगों को उलझा दिया है !



माया सभ्यता का कैलेण्डर :
2012 के दिसंबर में दुनिया के ख़त्म होने की बात सबसे पहले 'माया' सभ्यता के कैलेण्डर में कही गयी ! 2000 ईसा पूर्व इस मेसो अमेरिकन सभ्यता की सबसे बड़ी खासियत इसका खगोलीय ज्ञान थी ! इस सभ्यता ने शुक्र को आधार बनाकर भविष्यवाणी कीं ! इस सभ्यता ने चंद्रमा से धरती की दूरी और विभिन्न ग्रहों की स्थिति की इतनी सटीक जानकारी दी कि वैज्ञानिक भी हैरत में हैं ! लेकिन इस सभ्यता का कैलेण्डर दिसंबर 2012 तक ही है ! कई वैज्ञानिकों ने अर्थ निकाला कि इस सभ्यता के मुताबिक 2012 तक दुनिया ही ख़त्म हो जायेगी !

************************************************************
नास्त्रेदामस की भविष्यवाणी :
चर्चित भविष्यवेत्ता नास्त्रेदामस की भविष्यवाणी समझने वाले कई लोगों का मानना है कि उसमें भी 2012 तक दुनिया के ख़त्म हो जाने की बात कही गयी है ! 2012 दिसंबर तक एक ख़ास परिस्थिति बनेगी और शैतानी ताकत चरम पर होगी !

************************************************************
बाइबल का इशारा :
बाइबल पर अध्ययन करने वाले कुछ लोगों का मानना है कि ईश्वर और शैतान के बीच अंतिम और निर्णायक लड़ाई का दिन 2012 में ही तय हुआ है ! चीन की किताब 'आई चिंग' में भी यही बात कही गयी है !
************************************************************
वैज्ञानिक तथ्य :
सूर्य की आंधी - -
यूरोप के कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक़ सूर्य से समय-समय पर बड़े स्तर ऊर्जा की आंधी सी छूटती है ! हाल में कईबार इस आंधी ने पृथ्वी पर उथल - पुथल मचाई है ! इस दौरान पावर ग्रिड फेल हो गई और मोबाइल टावर ठप्प पड़ गए ! आगे चलकर इसका और भी विकराल रूप देखने को मिल सकता है, जो संभवतः 2012 में घटित हो !

************************************************************
सबसे बड़े ज्वालामुखी में विस्फोट :
अमेरिका के यलोस्टोन नेशनल पार्क के वैज्ञानिक चिंतित हैं ! यहाँ दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी सुप्तावस्था में है ! यह हर 650000 वर्ष बाद फटता है ! यह अवधि पूरी हुए एक अरसा बीत गया है ! अगर यह फटा तो पूरी दुनिया इसकी राख से ढक जायेगी ! सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंचेगीं और एक नए हिमयुग की शुरुआत हो जायेगी !

************************************************************
धरती का चुम्बकीय क्षेत्र :
कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी का उत्तरी और दक्षिणी चुम्बकीय क्षेत्र प्रत्येक 75 हजार साल बाद अपने स्थान बदलता है ! इस बार 30 हजार साल ज्यादा हो गए हैं और पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र तेजी से बदल रहे हैं ! जल्दी ही सौ वर्षों के लिए चुम्बकीय क्षेत्र ही ख़त्म हो जाएगा ! अल्ट्रा वायलेट किरणों का विकरण समूची सभ्यता को समाप्त कर देगा !

************************************************************
क्या कहते हैं भारतीय ज्योतिषी :
ज्योतिषाचार्य डा० नरेन्द्र तिवारी के मुताबिक 2012 में दुनिया ख़त्म नहीं होने जा रही है ! 2012 में शनि उच्च को जाएगा और गुरु मंगल के घर में उसके सामने होगा ! यह स्थिति अच्छी होगी ! आचार्य प्रदीप तिवारी के अनुसार 2012 में एक बड़ी आपदा के संकेत जरूर दिख रहे हैं, लेकिन दुनिया तबाह नहीं होगी !
************************************************************

नासा भी सहमत नहीं :
नासा ने कहा है कि प्लैनेट एक्स के दिसंबर 2012 में पृथ्वी से टकराने से यहाँ जीवन का अस्तित्व समाप्त होने का कोई खतरा नहीं है !


===========
The End
===========

शुक्रवार, 6 नवंबर 2009

तोहफे में दिया- चाँद पर प्लाट


प्रस्तुति - राजवीर सिंह, कानपुर


कुछ समय पहले बालीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को उनके विदेशी फैन ने चाँद का टुकडा गिफ्ट किया तो पूरे देश में चर्चा हुयी थी ! वह किंग खान हैं तो कानपुर के मोहम्मद सिद्दीक भी कुछ कम नहीं ! उन्होंने अपनी शादी की गोल्डन जुबली पर अपने पोते-पोतियों को तोहफे में चाँद का टुकडा दिया ! खुशु से लबरेज पोते-पोतियाँ गुनगुना रहे हैं - चंदा मामा से प्यारा मेरा दादा .....

डिफेन्स कालोनी, जाजमऊ के मोहम्मद सिद्दीक से जब उनके पोते-पोतियों ने चाँद माँगा तो उन्होंने आसमान की ओर निहारा और यूँ हाथ उठाये मानो चाँद उनके आगोश में है ! उन्होंने न्यूयार्क की ल्यूनर रिपब्लिक सोसाईटी से संपर्क किया ! 73 साल के मोहम्मद सिद्दीक की शादी दो नवम्बर 1959 में हुयी थी, जब वह शादी की गोल्डन जुबली मना रहे थे तो पोते-पोतियों ने उनसे गिफ्ट माँगा ! दादा ने ऐसा गिफ्ट दिया कि दिल झूम उठा ! उन्होंने चाँद पर एक एकड़ का टुकडा अपने जिगर के टुकडों के नाम किया !

उनकी पत्नी मेहरजहाँ ने बताया शुरू से ही खोजी किस्म के रहे मोहम्मद सिद्दीक ने अपने बड़े पोते से चाँद पर जमीन खरीदने के बाबत बात की और उसके साथ बैठकर इंटरनेट के जरिये 'ल्यूनर रिपब्लिक सोसाईटी' से संपर्क किया ! नेट पर ही सोसाईटी से चाँद की 'सी आफ ट्रैक्विलिटी सिटी' में जमीन का सौदा किया ! सौदा तय होने और क्रेडिट कार्ड से भुगतान के 24 घंटे के बाद उनको आर्डर संख्या 7488226 से सर्टिफिकेट मिल गया !

सर्टिफिकेट के बाद यह तय हो गया कि चाँद पर उनके पोते-पोतियों के नाम एक एकड़ का प्लाट हो गया है ! रजिस्ट्री की प्रति 15 दिन में भेजने के लिए कंपनी ने कहा है ! मोहम्मद सिद्दीक बताते हैं कि उन्होंने चाँद पर प्लाट पोते मारिया, शायना, जोया, इबा , फराज आरिज के संयुक्त नाम से लिया है ! यह पूछने पर कि प्लाट खरीद कर तो उन्होंने दे दिया लेकिन पोते-पोतियाँ क्या चाँद पर अपना प्लाट देखने जा पायेंगे ? उन्होंने कहा कि अपने लड़कों के लिए उन्होंने केडीए कालोनी में मकान बनवाया है ! अब उसकी देखरेख की जिम्मेदारी उनकी है ! इसी तरह पोते-पोतियों को मेहनत करके इतना काबिल बनना होगा कि चाँद पर पहुँच पायें !


==========
The End
==========